STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

4  

Sunil Kumar

Inspirational

खुशी ढूंढ लेते हैं

खुशी ढूंढ लेते हैं

1 min
471

चलो अपनों संग जी भर जी लेते हैं

लॉक डाउन में भी खुशी ढूंढ लेते हैं

जिंदगी के सारे ग़म हँसकर दूर कर लेते हैं

लॉक डाउन में भी खुशी ढूंढ लेते हैं।


इस भागदौड़ भरी जिंदगी में

फुरसत के पल कहां मिलते हैं यारों

आज मिले हैं जो पल इन्हें जी भर जी लेते हैं

लॉक डाउन में भी खुशी ढूंढ लेते हैं।


फुरसत में अक्सर याद आते थे हमें

बचपन के वो सुहाने दिन

चलो एक बार फिर बचपन को जी लेते हैं

लॉक डाउन में भी खुशी ढूंढ लेते हैं।


ख्वाहिशें जो कभी रह गई थी अधूरी

आज पूरी उन्हें कर लेते हैं

लॉक डाउन में भी खुशी ढूंढ लेते हैं।


शिकायत अक्सर रहती थी उनको हमसे

कहां देते हो मेरे हिस्से का समय तुम हमको

चलो शिकायत उनकी भी दूर कर देते हैं

लॉक डाउन में भी खुशी ढूंढ लेते हैं।


एक अरसा हुए आगोश में उनकी

खोए हुए हमको

चलो आज फिर उन्हें बाहों में भर लेते हैं

लॉक डाउन में भी खुशी ढूंढ लेते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational