STORYMIRROR

Anjali Suyal

Drama

2  

Anjali Suyal

Drama

कहानी

कहानी

1 min
3.1K

अब मेरी कहानी तो होगी, 

पर उसमें तू न होगा।। 

जितना रोना था रो लिया, 

अब न आँसू होंगे,

न आँसू पोछने के लिए तू होगा।। 


जरूरत पड़ने पर सबने

मुझ को याद किया, 

पर जब भी जरूरत मुझे पड़ी, 

तब मुझे सम्भालने के लिए

कोई न मिला।। 

दोषी मैं ही हूँ...उम्मीद लगाने की

भूल जो मैंने की। 

कोई नहीं...प्यार न सही

सबक ही सही... चलो

कुछ तो मिला।। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama