STORYMIRROR

Anjali Suyal

Abstract

2  

Anjali Suyal

Abstract

लङकी

लङकी

1 min
420

एक लड़की का सबसे बेहतरीन दिन होता है

जब वो सजती है ,संवरती है,,

बस कुछ पल के लिए वो करती है मेहनत बड़ी

जब समय आता है उसके जाने का,,, तब रोती है बड़ी,


बाबुल दुखी देख नहीं सकते उसको

अपनी जिंदगी भर की कमाई बहाते हैं अपनी लाडो पर

खुद एक कुर्ता पहने,, मगर लङकी को सजाते है चादं तारो की तरह।। 

   

अब माँ की तो बात ही क्या कहें ,, 

तब तक रोती ही रहती है,, जब तक बेटी विदा न हो जाए,,, 

आखिर रोए भी क्यों न,,, कितनी नाजो से थी उसको पाले ।।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract