कच्चे धागे की डोर
कच्चे धागे की डोर


मेरा भाई मेरी वो ताकत है, जो मुझे कभी हारने नहीं देता
हर पल बस ख़ुश रखने की कोशिश है करता।
अपना हर एक फर्ज़ बखूबी है निभाता
हर एक ख्वाहिशों को पूरा है करता।
गुस्सा हो जाने पर हँसाने की पूरी कोशिश है करता
आँखों मे थोड़े से आँसू आने पर खुद की आँखें नम कर लेता ।