STORYMIRROR

Salil Saroj

Abstract

3  

Salil Saroj

Abstract

कैसा विकास

कैसा विकास

1 min
193

इस तरह का शोर मचा है कि,

गाँवों को शहर बनाया जा रहा है।


जहाँ बूढ़े बरगद पे पंछी बसेरा करते थे,

वहां कैद पंछियों का चिड़ियाघर बनाया जा रहा है।


जिस कुएँ का पानी अमृत से मीठा होता था,

उसको ढककर मिनिरल वाटर प्लान्ट लगाया जा रहा है।


जिस जंगल में पशु विचरण करते थे,

उसको काट कर हाईड और स्किन उद्योग बिठाया जा रहा है।


खेत खलिहानों से फसल काटकर

रेल लाइन बिछाया जा रहा है


छद्म विकास के नाम पे केवल

जीव जंतुओं का नाश किया जा रहा है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract