कामयाबी
कामयाबी
मुश्किलों से आगे बढ़ना है
चुनौतियों को भी पार करना है
कामयाबी का रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो
हर मंजर को पीछे छोड़ना है
मंजिल के बीच आएंगी बहुत कठिनाइयां
उनका डटकर सामना करना है
चाहे कितनी भी गलतियां क्यों न हो
उन्हें सुधारकर सिखते रहना
गिरते, उठते हुए आगे बढ़ते रहना है
हौसलों के साथ आत्मबल को भी मजबूत करना है
हर हार को हंसकर अलविदा कर
जीत का शिद्दत से प्रयास करना है
जीत की खुशी का ना जश्न मनाना है
हार के दुख का ना मातम मनाना है
कामयाबी का पड़ाव पार करके
जीवन को खुशहाल बनाना है
अपनी खुुशियां दुसरों में बांटनी है
दुसरों के गमों को अपना समझना है
हर किसी को अपना मानकर
सुख-दुख में उनका साथ देना है।
