कामवासनाओं का बॉलीवुड
कामवासनाओं का बॉलीवुड
कला तो एक बहाना है
असल में, bollywood तो
कामवासनाओं का ठिकाना है।
घर में बीवी तो बाहर गर्लफ्रैंड
के लिये अलग सा ठिकाना है।
आज कोई...तो कल कोई और है,
उनकी जिंदगी तो वासनाओं से घनघोर है।
वासनाओं के बंधन में बंधे हुये ये प्राणी है।
जो मन कि नहीं सिर्फ तन की ही जवानी है।
