काल समय --
काल समय --
काल वक़्त समय टाइम कि
प्रवृति प्रकृति मे मौसम ऋतुए
आती जाती ग्रह राशि कि
गति
काल संग ही चलता
जाता!!
छः ऋतुए मौसम चार वर्ष
दर
वर्षआता जाता हर्ष
विसाद कि
स्मरण याद दे
जाता!!
आते जाते समय काल
वक़्त कि
परम्परा मे जाने
कितने युग आए
और चले
गए!!
अब युग वर्तमान से अतीत
इतिहास होता गुजरता जाता!!
स्मरण याद मिलने और
बिछड़ने कि सुख दुःख कि
गम ख़ुशी कि जाने कितनी
थाती है!!
