STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

जय माँ तारा दी

जय माँ तारा दी

1 min
286

जय माता दी

जय माता दी

करता जाऊँगा

माँ मैं करता जाऊँगा


तू रास्ता दे मेरी माँ , 

मैं पौड़ी चढ़ता जाऊँगा


मैं जय माता दी

जय माता दी

करता जाऊंगा

माँ मैं करता जाऊंगा


दुनिया की इस भीड़ में

माँ, मैं खो तो न जाऊंगा

तू हाथ पकड़ ले,

माँ मेरा, मैं न घबराऊंगा


मैं पोड़ी चढ़ता जाऊंगा

माँ, तेरे दर तक आऊंगा

जय माता दी करता जाऊँगा,

माँ, मैं न घबराऊंगा


तू भेद मिटाती है, 

माँ, सच की राह दिखाती है

बिछडे़ हुये बेटों को,

माँ, तू गले लगाती है


तू हाथ पकड़ मेरी माँ , 

मैं पोड़ी चढ़ता जाऊंगा

जय माता दी करता जाऊंगा

जय माता दी करता जाऊंगा

तू रास्ता दे मेरी माँ ,

मैं पौड़ी चढ़ता जाऊंगा


माँ चिट्ठीयां भेज बुलाती है

बेटों पे प्यार बरसाती है

झोलियाँ भर -भर जाती है

दर पे आप बुलाती है

तू हाथ बढ़ा मेरी माँ , 

मैं नाचता ही आ जाऊंगा।।

   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract