जय भारत । प्रथम भारत
जय भारत । प्रथम भारत


एक लंबी चर्चा हुई
होनी भी चाहिए
पूछोगे कोनसी चर्चा
वही चर्चा
देसी विदेसी राष्ट्रप्रेम
कहोगे इसमे कोनसी नई बात है
फेसबुक पे देशभक्ति मत दिखाओ
ऐसा तो तुम कहोगे ही
क्यों कहोगे तो उसका भी कारण है
की तुम्हारे अंदर से लोहा लेने वाली
जो बात है ना उसको निकाल दिया गया है
तुम्हे लगता है जैसा है वैसा ही ठीक है
किसी ने कहा कि चाइना का विरोध करो
तो उसे पलट कर कहोगे तुम भक्त हो
हजारो कारण गिना दोगे की ऐसा संभव नही
देश मे बनता ही क्या जो खरीदे
देश की वस्तु टिकती कहा है इंटरनेशनल के आगे
यही तो सबसे बड़ी तकलीफ है जो
मुझे होती है
न जाने आपको किसी ने गर्व करना क्यों नही सिखाया
मेने सवाल किया तो आप भी सवाल दाग दोगे
कहोगे इतनी ही देश भक्ति है तो
आर्मी में क्यों नही गए ?
में या मेरे जैसे लाखो लोग जो स्वदेशी का
समर्थन करते है वो आपकी देश प्रेम पर
कोई प्रश्न चिन्ह नही लगा रहे
बस इतना कहना चाहते है
साहब आप जब कोई सामान खरीदने जाय
तो मेड इन इंडिया या कम से कम
मेक इन इंडिया जरूर देखें
इससे भी शायद किसी ओर देश को लाभ हो
लेकिन कम से कम
उसे बनाने के लिए किसी हिंदुस्तानी
को कुछ पैसे तो मिलेंगे
पहले बजाज काइनेटिक के साथ साझा में थी
आज बजाज खुद एक स्तम्भ है
पहले हीरो होंडा साझा में थी आज
हीरो खुद एक प्रमाण है
ऐसे कई उदाहरण हो सकते है
आज जो चीजे विदEशो की
मदद से बन रही है कल
खुद बना सकेंगे
जय हिन्द । जय भारत । प्रथम भारत