STORYMIRROR

Arpit Sharma

Others

3  

Arpit Sharma

Others

महाकाल बाबा

महाकाल बाबा

1 min
512

जटा विशाल, 

रूप विकराल,

कालों का काल,

मेरा महाकाल।


भस्म रमाये,

धूनि जमाये,

देवो का देव,

मेरा महादेव।


निर्माण भी उसका,

प्रलय भी उसका,

अमृत भी उसका,

विष भी उसका,

नाथो का नाथ ,

मेरा भोले नाथ।


वो अविचल,

वो त्रिकाली,

वो वैरागी,

वो अविनाशी,

भेदों का भेदी,

मेरा डमरू वाला।



Rate this content
Log in