STORYMIRROR

Arpit Sharma

Others

3  

Arpit Sharma

Others

श्री साई भजन

श्री साई भजन

1 min
185

जित देखु उत् तू मेरे साई,

जित देखु उत् तू मेरे बाबा,

जित देखु उत् तू को तू,


ऊपर देखु तो अम्बर तू,

नीचे देखु तो भूधर तू

दाए देखु तो सूरज तू 

बाये देखु तो चंदा तू,


जित देखु उत् तू मेरे साई,

जित देखु उत् तू मेरे बाबा,

जित देखु उत् तू को तू,


बिगड़ी बनाता, मुक्ति प्रदाता

सबसे प्यारा, मेरा साई दुलारा

दुःख हरता, मंगल करता

बस तू है सबका पालन करता।


पग धरे उत् स्वर्ग मेरे साई।

मन धरे उत् जन्नत मेरे बाबा

जित तेरी पूजा उत् प्रेम अपरा।


जित देखु उत् तुको तू ।

जित देखु उत् तुको तू।


जय हो गुरवर सनातनाः,

राम अवतारा, अली का दुलारा

जय हो परब्रह्म प्रभकरा,


जित देखु उत् तू मेरे साई,

जित देखु उत् तू मेरे बाबा,

जित देखु उत् तू को तू।


Rate this content
Log in