STORYMIRROR

Prateek Sharma

Inspirational

5.0  

Prateek Sharma

Inspirational

जवानों को समर्पित

जवानों को समर्पित

1 min
690


वो जो सीमा पर रहते हैं मुस्तैद

पकड़े गए तो झेलते हैं उम्रकैद,

मारे गए तो हो जाते हैं ताबूत में कैद

वो जो सीमा पर बढ़ाते हैं भारत की शान,

जरूरत पड़ने पर कर देते हैं जान कुर्बान


कहते हैं यह है हमारा फ़र्ज, जाने कितना है हम पर उनका कर्ज..

मेरी अगली कुछ पंक्तियाँ पुलवामा के ऊपर है.....

उस हमले को हम भूलेंगे नहीं,

भूल भी गए तो वो जलती हुई चितए भूलने नहीं देंगी

40 तुमने मारे हैं कायरों की तरह,

हम मारेंगे Uri :the सर्जिकल स्ट्राइक की तरह

जो जवान शहीद हुए हैं वह हमारे देश का मान हैं,

उनकी शहादत का मज़ाक न बनाया जाये यही उनका सम्मान है....






Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational