बेटी
बेटी
1 min
411
कहती है यह पूरी सृष्टि
बदलो अपनी महिलाओं के प्रति दृष्टि
पर कैसे बदलेगी यह सोच
जब अकल में ही आयी है मोच
जब पूरी दुनिया सोती है
एक बेटी घुट घुट के रोती है
झुक गयी धरती झुक गया जमाना
पर एक बेटी की बात को किसी ने ना मना
जब घर की शान होता है बेटा तो बेटिया होती मान
फिर क्यों नहीं मिलता सम्मान
बस टीवी पर दिखाने से सब नहीं जाता बदल
दिखाना होगा की बेटियों में है बेटों से ज्यादा बल
जो समझते बेटिया होती बोझ
वो एक हत्या करते हर रोज़
जब बेटी में बसती हर नन्ही जान
फिर इस बात से हम क्यों बनते अनजान
