STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

2  

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

जवान अब शेर हो रहे

जवान अब शेर हो रहे

1 min
283

चुन-चुन चुनिन्दा आतंकी आज अब ढेर हो रहे

चिघाड़ मारते झपट्टा जाबांज अब शेर हो रहे

नाम नहीं लेगा फिर कोई आतंकी नया बनने को

जन्नते हूर पाले ख़्वाब जवानों गोली घाटी मरने को

वो डाल-डाल जवान पात-पात अब सवा शेर हो रहे


तुम जहाँ भी जाओगे बच नहीं पाओगे सीमा पार हो

ढूंढ निकालेंगे जिंदा रह नहीं पाओगे अब यलगार हो

उधेड़ चमड़ी भर देंगे भूसा दीवाने बब्बर शेर हो रहे

आका तुम्हारे चले जेल हवा खाने बाकी भी जाएंगे

भागो बाहर सीमा अब अलगाववादी न पनप पाएंगे

आएँगी बहारें फिर कश्मीर में ज्यादा नहीं देर हो रहे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational