जरुरी है स्याही
जरुरी है स्याही
*स्याही*
लिखने के लिये जरुरी है स्याही
लिखना वही तुम
जो लगे तुमको जरुरी
समझे मेरे भाई
लिखलो दिल की बात
भरलो कलम मैं स्याही
देगी ये गवाई
बंद करेगी रे सबकी तानाशाही
ऐसी ये ताकत है
ऐसा है करिश्मा
बिजली से भी तेज है
इसका रे महिमा
उठाओ तुम कागज़
लिखलो उसमे सच्ची बात
कलम बनेगी रे इसमें
तलवार से भी तेज धार।
