आयेंगे खुदा अब
आयेंगे खुदा अब
लिखो आसमां पे
लिखो तुम जमी पे
आयेंगे खुदा अब
मानव के रूप में
कष्ट तुम्हारा हर लेंगे
तकलीफें मिटा देंगे
जरूरत हो वो मांगना
उसके ऊपर मत सोचना
दिखलाएंगे वो रास्ता
न करेंगे कोई करिश्मा
मार्ग पे उसके चलना
कही ना तुम भटकना
मिलेगा तुम्हें मोक्ष
तकलीफें होगी खामोश
मिटेगा रे अँधियारा
जीवन में आएगा उजियारा
