STORYMIRROR

सुरेश उजाग्र

Abstract

3  

सुरेश उजाग्र

Abstract

काला रंग

काला रंग

1 min
148


उल्लाला उल्लाला

सबसे गहरा ये रंग काला


यू तो नहीं ये रंगीन

सबको लगता है काला काला


सर के ऊपर बाल काला

आकाश नीचे कव्वा काला


सूरज की रोशनी तुम सोख लेना

देना दुनिया को शीतलता


गाती है मीठी कोयल

कोयल का रंग काला


दिन में दिखे उजियाला

रात में दिखे अंधियारा काला


सब की परछाई काली

रात को देखे सब कव्वाली


कीबोर्ड का बटन काला

नही खुलता बिना चावी के ताला


मंगलसूत्र का मनी भी काला

काजल का ये रंग निराला।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract