ज्ञान
ज्ञान
ज्ञान क्या है,
कैसे मिलता है,
कहाँ मिलता है,
कौन देता है,
किसी को पता है..
ज्ञान जीवन की समझ है,
सबको मिलता ये अलग है,
मिलने का कोई स्त्रोत नहीं,
जिसे लेना हो उसे हर जगह,
जिसे ना लेना उसे कहीं नहीं.
ज्ञान की अपनी क्षमता है
ज्ञान माँ की ममता है
ज्ञान गुरु महान है,
समझो को विज्ञान है,
ना समझे वो अज्ञान है.
ज्ञान पिता का त्याग है,
संतो के लिए प्रयाग है,
देने से ये बढ़ता है,
ना कहीं ठहरता है,
ना तोड़ने से बिखरता है,
ये तो ज्ञान है
ये बस निखरता है.