हमारी प्यारी हिंदी
हमारी प्यारी हिंदी
1 min
418
सबसे सुन्दर हमारी हिंदी है,
सजती माथे पर इसके बिंदी है.
मातृभाषा है ये हमारी,
बोलना इससे सीखा है
माँ की ममता का स्वरूप
हमने इसमें देखा है.
भारत की राजभाषा,
सबसे अधिक बोली जाती है,
हजारों साल है पुरानी,
इसीलिए प्राचीन भाषा कहलाती है.
कई शैलियों मेँ बोली जाती,
हर जगह मान पाती है,
पुरे विश्व मेँ है मान्य ये
दूसरे स्थान पर आती है.
सबसे सहज सबसे सरल,
समझ मेँ सबकी आती है,
भावनाओं का विस्तारण
अच्छे से कर पाती है.
हिन्दी ही बोलते हैं हम,
हिन्दी ही हमको भाती है,
गर्व है हम है हिंदुस्तान मेँ
और ये हिंदुस्तानी कहलाती है!
