STORYMIRROR

Sneha Dhanodkar

Others

3  

Sneha Dhanodkar

Others

प्रेम

प्रेम

1 min
210

राधा ने कहा श्याम से 

क्यूँ आप ना मेरे हुए 


मनमोहक श्याम मुस्काये 

और प्यार से गले लगे 

फिर हौले से कान में बोले 

मैं तुम कहाँ अलग प्रिये 


आज भी मेरा नाम है 

बस तुम्हारे नाम के साथ 

चाहें कहीं भी तुम रहो 

रहोगी सदा श्याम के साथ 


मोहताज प्रेम पाने का 

वो छलावा है अपनाने का 

मैं तुमसे नहीं हूँ अलग 

दिखावा है बस जमाने का 


ना धरो अब ऐसा तुम 

कोई भी विचित्र भ्रम 

मैं तुम नहीं अलग प्रिये 

दोनों एक कहलाते है हम 



Rate this content
Log in