जनता कर्फ़्यू
जनता कर्फ़्यू
राष्ट्र प्रहरी
का है संदेश,
संयम, संकल्प ही विकल्प
बाईस मार्च दिन रविवार
रहें अपने घर परिवार,
स्वयं को रोको
स्वयं को टोको
रहें पूरा दिन
मात-पित संगिनी संग परिवार।
रेल मेल
सब बंद
पांच मिनट
पांच बजे सायं
करें कोरोना पर वार
ताली-थाली बजाकर
अभिव्यक्त करें आभार।
एक दिन के
जनता कर्फ़्यू में
सड़कें
दफ्तरों के दरवाजे
रेलिंग
लिफ्ट
सब
हो जाएंगे स्वतः ही सैनिटाइज।
