STORYMIRROR

संजय कुमार

Abstract

2  

संजय कुमार

Abstract

जनता और सरकार

जनता और सरकार

1 min
91

उठाया था सब ने एक छोटा सा 

सपनों का दीवार चुन चुन कर

नन्हे नन्हे कंकड़ों से

थी आस सभी को की एक दिन

वो बनेगा सब के सपनों का महल

अब नफरत सी हो गई है,

सभी कोई उस दीवार से

जिससे बनाना था सपनों का महल

जब पता चला कि इस दीवार के

हर कंकड़ हम पर ही गिरने

लगें हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract