STORYMIRROR

Rominder Thethi

Inspirational

4  

Rominder Thethi

Inspirational

जमीर

जमीर

1 min
205

ऐसा काम ही क्यों करें

के मुँह छुपाना पड़े

वहाँ से कमा कर क्या लाये

यहाँ जमीर बेचकर आना पड़े

किसी की नजरों से गिरने मे

इक पल लगता है

गिर के उठने मे

मगर जमाना लगे

मेरे अल्फाज अक्सर

उन्हें शर्मिंदा करते है

जमीर मुर्दा है जिनके

बदन जिन्दा लगते हैं

बेशक मामूली है

रूमिन्दर की कलम

मगर सच्च लिखने का

रखती है दम 

और सच्च लिखती रहेगी

जब तक जहाँ मे है

जब्र जुल्म और सितम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational