ज़माने को बताना ज़रूरी
ज़माने को बताना ज़रूरी
प्यार करने वाले स्वयं गवाह होते,
इस बात में कोई भी शक नहीं है।
परंतु ज़माने को बताना ज़रूरी है,
ज़माने वाले बदनाम कर सकते हैं।
कभी प्यार में प्रेमी बेवफ़ा होता है,
कभी प्यार में जान बेवफ़ा होती है।
तो खुलेआम प्यार का इज़हार करें,
कोई दग़ा देगा तो दूसरा बता सकें।
प्यार सच्चा करें वो अब मिलता ना,
प्यार वासना और पैसे का गुलाम है।
प्यार करना तो दिमाग़ से हमें करना,
प्यार करें तो पहले सोच ज़रूर लेना।
