जिस्म मर जाने से
जिस्म मर जाने से
जिस्म मर जाने से कोई मौत नहीं होती
मरना तो तब होती है
जब कोई आपका यादों से मिट जाए
ऐसे ही एक दूजे से जुदा होने से
फिर कभी मुलाकात न होने से
जीवन में एक दूसरे से
दूर रहने के कसमें लेने से
ये मुहब्बत नहीं घटती
घटती तो तब
जब दिल में चाहत की दिया
जो हर पल जलता रहता है
वो बुझजाए
पर सच्चा प्यार में ऐसा
होता है कहां ?
ये दिया तो दिलमें
एक बार जल उठा तो
बस जलता ही रहता है सदा
खुद की मौत के साथ ही बुझता है।

