STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Abstract Classics

4  

Kawaljeet GILL

Abstract Classics

जिंदगी सबक सिखाती है

जिंदगी सबक सिखाती है

1 min
228

शिकायतें कभी अपनों से किया नहीं करते क्योंकि

रिश्तो को तोड़ देती है कम्बख्त ये शिकायते

मोहब्बत हमसे हमारी दोस्ती से कितनो को है 

ये राज हम अच्छे से जानते है पर जतलाते नही


जिनपर हक हो अपना उनसे रूठा नहीं करते

जिनसे रूठते है उनपर हक जताया नहीं करते

जिंदगी की ये ही रीत है ये रीत निभाते जाओ

जिंदगी खुशियों से भर जाएगी और सफल हो जाएगी


झूठ गर बोलेंगे इस जग से तो झूठे कहलायेंगे

सत्य की राह पर चलते चलो जाओ जीवन खुशाल हो जाएगा

ये जीवन की राहें बड़ी चुनौती भरी है

और हर चुनौती को पार करना आसान नहीं पर करते जाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract