जिंदगी सबक सिखाती है
जिंदगी सबक सिखाती है
शिकायतें कभी अपनों से किया नहीं करते क्योंकि
रिश्तो को तोड़ देती है कम्बख्त ये शिकायते
मोहब्बत हमसे हमारी दोस्ती से कितनो को है
ये राज हम अच्छे से जानते है पर जतलाते नही
जिनपर हक हो अपना उनसे रूठा नहीं करते
जिनसे रूठते है उनपर हक जताया नहीं करते
जिंदगी की ये ही रीत है ये रीत निभाते जाओ
जिंदगी खुशियों से भर जाएगी और सफल हो जाएगी
झूठ गर बोलेंगे इस जग से तो झूठे कहलायेंगे
सत्य की राह पर चलते चलो जाओ जीवन खुशाल हो जाएगा
ये जीवन की राहें बड़ी चुनौती भरी है
और हर चुनौती को पार करना आसान नहीं पर करते जाओ।
