जिंदगी में जिया कितना
जिंदगी में जिया कितना
आज जन्मे
कल स्कूल गए
आज पापा से पिटे
कल अच्छी रैंक हासिल किये
आज कालेज गये
कल बड़ी मेहनत से नौकरी जुगाड़े
आज लड़की पसंद किए
कल तुम बाप बने
मां बाप स्वर्ग चल दिए
तुम अब घरेलू बोझ ढोने लगे
अब न आंत रही न दांत रहे
तुम भी पाठ दोहराते हुए
पार करते रहे जीवन की सड़कें
अब बारी तुम्हारी आई हैं!
क्या यही तुम्हारी जिंदगी है!
कभी सोचा है!
जिंदगी में जिया कितना है?
