STORYMIRROR

Indraj Aamath

Inspirational

4  

Indraj Aamath

Inspirational

जिंदगी कभी रुकती नहीं

जिंदगी कभी रुकती नहीं

1 min
654

जब बच्चे थे मन सच्चा था

कोई स्वप्न नहीं सब अपना था,

फटे बदन हम राजा थे

सारा जहां बस अपना था।


कुछ उम्र गई कुछ सपने जगे

हर्षोल्लास से हम निकल पड़े,

जिद थी सब हासिल करने की

बंद दीवारों में दिन रात खपे।


बचपन से युवा तो हो गए

चेहरे के भाव भी बदल गए,

आने वाले कल की खातिर

हम बचपना अब खो दिए।


अपना घर अपना परिवार

एक जिम्मेदार से हो गये,

चेहरे का नूर अब गायब था

बच्चे बड़े अब हो रहे।


काठ पकड़ वो दौर भी आया

लाचार से हम अब तन्हा थे,

शौहरत दौलत का मोह नहीं

अपनों के लिए हम रोते रहे।


हर दौर की अपनी कहानी है

शोहरत है और जिंदगानी है,

हर पल की शोहबत ले लो

यूं ही ये उम्र बीत जानी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational