Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

जिंदगी का फलसफा

जिंदगी का फलसफा

3 mins
433


इस मिट्टी ने हमें हमारा नाम दिया

दिल खोल के जीने का इंतज़ाम किया है।

दुनिया की फरेबी को दुनिया ही जाने "सोमू"

हमने तो एक दौर अपने नाम किया है

दुनिया के आँगन में मोहोब्बत का जाम पिया है

मेरे देश की मिट्टी से मेरा नाम हुआ है।


ढल गई जिंदगी पानी सी

लोगों की उंगली उठने से।

जग ने मुझको धिक्कार दिया

तूफान बना मैं शब्दों से।

जग की बातें जग ही जाने

मैं अपना राग सुनाता हूं।

मैं इस नफरत की दुनिया में

दिल का आलाप सुनाता हूँ।


गुमराह हुए वो राहों से

जिनके मन में कोई लक्ष्य नहीं।

जो मकसत लेकर बढ़े चले

उनसे ज्यादा कोई दक्ष नहीं।

यूँ नाम न बनते घर बैठे

आलस को छोड़ना पड़ता है।

जो मान सत्य यह बात "सोमू"

वो राही राह में बढ़ता है।


खैरात में कुछ मिलता न यहां

मेहनत की रोटी सब खाते।

डटकर मुकाबला करते हम

मैदान छोड़कर न जाते।

छाले पड़ आये हाथों में

घावों से गहरा नाता है।

अब ठान लिया बस चलना है

फूलों में मुझको छांटा है।


वीरान भी न था बर्बाद भी न था

गांवों में वो आदमी जल्लाद भी न था।

दम तो निकल गया माँ बाप का तब ही

जब से पता चला वो औलाद भी न था।

शहरों ने हमारे चरागे बुझा दिए

वरना हमें भी रहबरों वे नाज बहुत था।


रौनक चली गई, उस घर की देरी की

जब से सुना है बेटा उसका शहर को गया।

पीपल के पेड़ वो, वो आम की बगिया

अहसास दिलाती थीं गाँवो की वो गलियाँ।

सूरज की वो किरण, बहती हुई हवा

सब याद है मुझको, बच्चा हुआ तो क्या।


बस यही इल्तज़ा है मेरे देश के लोगों

मेरे गाँवो की गाँव रहने दो इसमें है हर्ज क्या।

जो अपने प्यारे नाते हैं

पहले पीछे मुड़ जाते हैं।

काया भी साथ नहीं देती

रोने के बादल छाते हैं।


पौरुषता सारी मर जाती

जब काल व्यक्ति का आता है।

घुट घुट कर साँसे थम जाती

और सब्र कहीं खो जाता है।

बस एक चीज रह जाती है

वो मानव की है मानवता।


वो ही मनुष्य वो मानव है

जो आया देश के काम सदा।

बुद्धि विनाश के और बड़े

विपरीत काल जब आता है।

है नाश जगत का अटल सत्य,

बस नेक काम रह जाता है।


उस नेक काम के ही कारण,

वो जग में नाम कमाता है

हम क्यों रोये सत काम करें

ये नाश, सभी का आता है।

सोते हुए देखे थे,सपने जो कई हज़ार

सच्चे नहीं होते हैं ये सब खोखले हैं यार।


हर स्वप्न का सच है, सबकी है कहानी

किन्हीं की नींद बड़ा दी, किसी की नींद उड़ा दी।

सपनों की उमर है, अपने हैं तरीके

उन पर शिनख्त होकर, छोड़ो नहीं मौके।

सत्य है जिस स्वप्न में, वह स्वप्न न वह जिंदगी है

नींद में बस कल्पना वह, हकीकत में जिंदगी है।


ये स्वप्न है कि परिदें, बहती फिजाओं में उड़े

सब साथ में आएं कभी, सब साथ होकर ही रहें।

उड़ने का ख्वाब है तो मंजिल की आरजू।

मुद्दतों बाद मैं हुआ सपनों से रूबरू।

बस इल्तज़ा है ये मेरी सपनों के बाग में

सच्चाई हो, संघर्ष हो, इंसा के ख्वाब में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract