STORYMIRROR

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Inspirational

4  

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Inspirational

जिंदगी का गीत

जिंदगी का गीत

1 min
273

जिंदगी का बनाके गीत गुनगुनाओ प्यारे।

मुश्किलें आये देखो मुस्कराओ प्यारे।

धारा के साथ बहके तो दुनियाँ चल रही।

धारा से उल्टा चलके भी दिखाओ प्यारे।


मिलेगी हर कदम पर मुश्किल तुमको।

जब धोखेबाज भी लगेंगे साहिल तुमको।

जरा भी ना इनसे तुम घबराओ प्यारे।

मुश्किलों का आचमन कर पी जाओ प्यारे।


हर अपना चलेगा हाथ में चाकू लेकर।

रास्ते में तुझे मिलेगा फूल डाकू लेकर।

जरा बचकर मंजिल तक जाओ प्यारे।

दर्द अपना मुस्कराके तुम छुपाओ प्यारे।


पल पल चलो जहाँ में तुम छाया बनकर।

करो काम ऐसा जो चल सको तनकर।

हर एक को अपने गले लगाओ प्यारे।

हर तरह से हर रिश्ता तुम निभाओ प्यारे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational