जिंदगी एक संघर्ष
जिंदगी एक संघर्ष
जिंदगी एक संघर्ष है
कभी ले जाती है ऊपर
तोह कभी ले जाती है नीचे
हर एक दिन होता है संघर्ष
सुबह से लेकर रात तक करना पड़ता है परिश्रम
हर एक दिन करनी पड़ती है जंग
मुश्किलों से करना पड़ता है सामना
लोगो के सुनने पड़ते है ताने
अपने सपनो को छोड परिवार के लिए जीना पड़ता है
हिम्मत करके जीना पड़ता है
जिंदगी चलती ही चली जाती है
रोज़ संघर्ष कर जीना पड़ता है
हर रात जब हिम्मत हार जाती है
तो नया सवेरा फिर जिंदगी मे संघर्ष करना सिखाती है
जिंदगी युही चली जाती है
जिस दिन हिम्मत हार गयी
उस दिन जिंदगी ख़तम हुइ
और उस दिन यह जिंदगी का संघर्ष भी
जिंदगी है संघर्ष भरी
बस चली ही जाती है
