जीवन
जीवन
जीव ही तो है
जिससे एक जीवन
जीवन से संसार
संसार से जीने का आसार
आसार से प्रयास संचार
संचार से संघर्ष
संघर्ष से सफलता
सफलता से प्रसिद्धि
प्रसिद्धि से संतुष्टि
संतुष्टि से शांति
शांति से सुख
यहीं क्रम है
यहीं जीवन है
पर शुरू से अंत तक
जाने के रास्ते दो
कोई सिक्के का दो पहलू
दोनों तरफ से चलता सिक्का
और ये राह ही जीवन
एक देता है एक लेता है
दुख या सुख
जो हमारी नजर में
पर जीवन जी ही जाते हैं
ये जीव है और ये वन है
फिर दे और ले सुख ही
वहीं जीवन है
वहीं जीवन है
