जीवन
जीवन
शुक्रिया करो उन गरीबों को
जिनके दुनिया में रहने के कारण ही
तुम अमीर कहलाते हो,
लोग तुम्हारा इज्जत करते हैं।
सोचो, अगर दुनिया में
कोई गरीब न होते तो
पूरी दुनिया ही अमीर होती
और कोई किसी की
इज्जत नहीं करते।
