STORYMIRROR

Pratibha Bilgi

Abstract

4  

Pratibha Bilgi

Abstract

जीवन

जीवन

1 min
245


जीवन

एक छोटा सा शब्द,

भरा है अनगिनत परतों से, जरा संभल।


सुख

एक खुशी का शब्द,

रहता है क्षणिक, जी ले भरपूर।


दुःख

एक नाराजगी का शब्द,

लंबा है रास्ता, हिम्मत से गुजर।


विश्वास

एक अनमोल शब्द,

करोगे किसी पर, मिले बदले में न है खबर।


धोखा 

एक अनचाहा शब्द,

खाना न किसीसे, रखो नजर हर पल।


दोस्त

एक भरोसे का शब्द,

मिलेंगे हजार, सबको लेकर साथ चल।


दुश्मन

एक अनजाना शब्द,

मिलेगा भी कोई, करके अनदेखा आगे निकल।


प्यार

एक एहसास का शब्द,

सच्चाई हो अगर आसान कर दे सफर।


नफरत

एक जहरीला शब्द,

भर गया जहन में, मिटे मोहब्बत की महक।


जीवन

इन सब का ताना बाना ,

बुनकर देखो इनको, हो बहुत सुंदर डगर !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract