जीवन शैली ग्रंथों से
जीवन शैली ग्रंथों से
पुराणों में न खोजो इतिहास
कहानियाँ ये बदल सकतीं आपको
ऐसी ऐसी गूढ़तम बातें छिपी
समझ आ जाएं तो सफल आप तो
ब्रह्मा, विष्णु, महेश हैं महाशक्ति
लग सकती ये बात किसी को गप्प
पर बड़ी बात छिपी इन रूपकों में
जन्म, पालन, समापन का सच
तीन देवियां बस व्रत में ही नहीं
जीवन में भी याद किया करिए
धन, शिक्षा और सुरक्षा की प्रतीक
लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा को जपिए
अनेक देवी, देवता, और असुर
कल्पना मानें कोई बात नहीं
पर मानव चरित्र से जोड़िए तो
लगेगी आपको हर बात सही
आस्तिकता, नास्तिकता का चश्मा
हिंदू ग्रंथ पढ़ें तो नहीं पहनिए
इसको धर्म न बस मानकर चलें
सिद्धांत, जीवन जीने का समझिए।
