STORYMIRROR

GOPAL RAM DANSENA

Abstract Action Inspirational

4  

GOPAL RAM DANSENA

Abstract Action Inspirational

जीवन की राह

जीवन की राह

1 min
362

अपने बचपन की याद है यहीं

सब अपने थे कोई पराया नहीं I

मिट्टी पर खिलौने पर

धूल भरे बिछौने पर

कोना कोना घर का

डांट खाने के डर का

इस मन को फिर है चाह

हाय ये जीवन की राह

युवा मन की अल्हड़ कदम

हर चमक की ओर भागे हम

हर सुंदर को पाने के लिए

हर कहा को जिद कर किए

हर आकर्षण और ये दुनिया

छूना चाहा हर एक ऊंचाईया

गलतीयों का अब तक आगाह

हाय ये जीवन की राह

दाम्पत्य का वो हसीन एहसास

दो जिस्म जान पर एकही सांस

प्यार और तकरार में जीवन

आकार लिया जो अंतर्मन

हर खुशी गम में हमराही

साथ चले हर आवाजाही

आसान हो चला हर

सवाल चाह अनचाह

हसीन ये जीवन की राह।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract