STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Inspirational

जीवन का गीत

जीवन का गीत

1 min
360

 कोयल की तान मुझे भी अच्छी लगती है, 

उसका स्वर मेरा भी मन लुभा लेता है,

उसकी कूक वसन्त के आगमन का 

मधुमय सन्देश सुनाती है।


मुझे स्वीकार है कि 

वह स्वर का वरदान है। 

पर उसका गान,

हर समय सुना नहीं जा सकता। 


पतझड़ के आते ही

उसका स्वर बन्द हो जाता है। 

पर मुझे कोई जब चाहे

रोक नहीं सकता। 


जीवन का गीत

कभी रुक नहीं सकता। 

पतझड़ हो या मधुमास

मुझे परवाह नहीं। 


मेरा गान बन्धन में

नहीं रह सकता,

मुझे कोयल सम 

बनाने का प्रयत्न मत करो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational