STORYMIRROR

Ram Chandar Azad

Abstract

4  

Ram Chandar Azad

Abstract

जीवन एक कहानी है

जीवन एक कहानी है

1 min
261

जीवन एक कहानी है

प्यार की अमिट निशानी है

सुख-दुःख के दो पहियों पर,

चाल  बड़ी मस्तानी है।


जीवन इक परिभाषा है

सबको इससे आशा है

कभी नहीं जो पूरी होती,

यह ऐसी अभिलाषा है।


जीवन ऐसा सपना है

 कभी नहीं जो अपना है

जिसे प्राप्त करने के खातिर,

निस-दिन सबको खपना है।


जीवन ऐसा गीत है

प्यार भरा संगीत है

होठों की मुस्काहट के संग,

दिलों दिलों की प्रीति है।


जीवन एक तपस्या है

जिसमे कठिन समस्या है

बार –बार बाँधा बन आती ,

जैसे  कोई  वैश्या है।


जीवन एक परीक्षा है

पास फेल की इच्छा है

कभी पास तो कभी फेल बन,

देती सबको शिक्षा है।


जीवन एक पहेली है

कुछ ही पल की सहेली है

ना जाने कब साथ छोड़ दे,

यह अनबुझी पहेली है।


जीवन ऐसी सच्चाई है

जिसमे खूब लड़ाई है

जो सचमुच में लड़ाकू है

पार उसी ने पाई है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract