STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

4  

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

जीवन और मौत

जीवन और मौत

1 min
362


हर पल हम नए जनम लेते हैं

फिर हर पल हम मरते भी हैं 

और ऐसा क्रिया 

हममें होता रहता है

जिसे हम सिर्फ जानते नहीं

वल्कि अहसास भी करते हैं 


असल में मेरे यार !

जब हम कविता लिखते हैं

प्यार में विभोर हो कर

अपने आपको भूल जाते हैं

फिर जब हम घूमते हैं

इस धरती पर यहां वहां सारे जहां

देखने को पल पल परिवर्तित 

प्रकृति की रंग रूप 

मन चाहा काम में मगन होते हैं

गुनगुनाता रहता है दिल हमारे 

तब हम सचमुच जिंदा होते हैं यार ,!

r>

पर जब हमें मजबूरन कुछ

करना पड़ता है

अपनी इच्छा के विरोध जाते हुए

कड़ी धूप में रेगिस्तान में

सफर करना जैसा लगता है हमें

असहाय बेबस ,लाचार ....


तब हम कहां जिंदा होते हैं यार ?

मौत का अहसास होता है

सच मेरे यार ,अपनी रूह की 

विरोध में जाकर कुछ करना

मर जाने के बराबर होता है

और जिसे हमें भुगतना पड़ता है


ऐसे में खुद को जिंदा रखने केलिए

हर पल कोशिश करते रहते हैं हम

कविता लिखकर 

या कविता बन कर

चलते हैं हम प्यार की गीत गुनगुनाते हुए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational