जीतेगा तो मेरा भारत ही
जीतेगा तो मेरा भारत ही
सारी दुनिया है क्रिकेट की दीवानी
मेरा भी प्रिय खेल क्रिकेट
आया है क्रिकेट का मौसम
आगाज़ हुआ है वर्ल्ड कप का।
एक पल भी हिलने को दिल न चाहे
पूरा मैच देखते है चाहे हो देश कोई भी
हर पल नजर रहती खेल पर
ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड भारत हो या
पाकिस्तान या फिर हो साउथ अफ्रीका।
जीतेगा तो मेरा भारत ही दिल ये ही कहता है
जब शुरु हो जाये मैच तो घर से बाहर
निकलने को दिल न चाहे
चिपके रहे टेलीविज़न के सामने और
कहीं जाने को मन ना चाहे।
हर पल प्रार्थना ये ही करे दिल
जीते मेरा भारत फिर एक बार।