STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

4  

Kawaljeet GILL

Inspirational

जीत हर पल तुम्हारी होगी

जीत हर पल तुम्हारी होगी

1 min
410

कड़ी धूप में तुझको हर पल तपना होगा

फ़टी जेब को अपनी सीना होगा

मंजिलों को अपनी गर पाना है 

तो मंजिलों के पत्थरों का ठोकरों का

सामना करना होगा


घर से गर बाहर निकलोगे नहीं तो

फटी जेब को सीकर भी क्या फायदा

जेब तो तब ही भरेगी ना जब

मेहनत करोगे कामचोरी नहीं

कोशिश गर करोगे तो

जेब मालामाल हो जाएगी।


हो बारिश या फिर सुनामी

तूफान गर घर मे छुप कर बैठ जाओगे तो

किस्मत तेरी बदलेगी कैसे

किस्मत तेरी बदलेगी कैसे

मुकाबला करना होगा

हर आंधी हर तूफान का


बारिश की बूंदों में

खुद को भिगोना होगा

जेब को करना है मालामाल तो

हर पल हर घड़ी कदम आगे बढ़ाने होंगे

कोशिश गर करोगे तो

जीत तुमारे कदम चूमेगी।


सर्दी हो कड़ी पड़ रही तुझे उठकर

काम के लिए निकलना होगा

आज का काम कल पर नही छोड़ना होगा 

ज़माने से जो खुद को रखना है आगे तो

हर काम वक्त पर करना होगा


जेब तो फट ही जाएगी

गर वक्त के पाबंद हम नही होंगे

वक्त किसी के लिए कभी रुकता नहीं

हमको वक्त को पीछे छोड़ना होगा

कोशिश गर करोगे तो

जीत हर पल तुम्हारी होगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational