STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Inspirational

4  

J P Raghuwanshi

Inspirational

झण्डा

झण्डा

1 min
541


झण्डा है ऊंचो हमारो,

लागे प्राणों से प्यारो।


तीन रंगों से झण्डा बनो है,

सबके ऊपर छत्र तनो है।

तीनों लोक उजियारों,

लागे प्राणों से प्यारो।

झण्डा--------


ऊपर को रंग है केसरिया,

फिरंगियों के मुंह कर दये थे करिया।

धाम अयोध्या बारो,

लागे प्राणों से प्यारों।

झण्डा-------


बीच को रंग जो श्वेत कहाये,

सुख शांति को संदेशा लावे।

जियो और जीने दो नारों,

लागे प्राणों से प्यारो।

झण्डा-------


नीचे हरो रंग, दम-दम दमके,

फसलें हमारी चम-चम चमके।

मजदूरन किसानन बारो,

लागे प्राणों से प्यारो।

झण्डा-------


अशोक चक्र की शोभा है न्यारी,

भारत माता की सूरत प्यारी।

है हम सब को सहारो,

लागे प्राणों से प्यारो।

झण्डा--------


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational