STORYMIRROR

Babita Kushwaha

Abstract

4  

Babita Kushwaha

Abstract

जब तुमको देखा था

जब तुमको देखा था

1 min
437

जब तुमको देखा था

मेरा दिल जोरो से धड़का था


वो तुम्हारा मुस्कुराते हुए जाना

तिरछी निगाहों से चुप चुप कर मुझे निहारना


अब ज्यादा सज धज के निकलने लगी हो

होठों पर भी लाली लगाने लगी हो


सच बताना क्या ये मेरे लिए करने लगी हो

आंखों ही आंखों से कर दिया इकरार तुमने भी


लगता है तेरा मेरा रिश्ता जन्मों पुराना था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract