STORYMIRROR

Sneha Mishra

Romance

4  

Sneha Mishra

Romance

जब आओगे तुम

जब आओगे तुम

1 min
241

जब आओगे तुम तो बस 

आज से कल तक का सफर तय करने मत आना 

आना तो इस उगते आफताब और ढलते महताब के तरह आना 

आना तो मेहंदी से बिछिये तक के सफर तय करने आना

और जान बता दूं तुम्हें 

की सजने संवरने का शौक नहीं मुझे 

लेकिन 

हाथों में कंगन, माथे पे बिंदी और पैरो में पायल पहनती हूँ

और इस नए जमाने में भी, मैं खत लिखना पसंद करती हूँ

और सुनो ये कॉफी के बजाय मुझे अदरक वाली चाय ज़्यादा भाती है

और महीन सी सलवट की लाल कुर्ती में ये हसीना गजब रंग ढाती है


आना तो समझ जाना

की थोड़ी नादान सी हूँ

बातों में बेबाक सी हूँ

छोटी छोटी बातों पे तंग सी हूँ

और तुम्हारी उल्फत में पागल सी हूँ

और अगर मेरे पहलू की बात की जाए 

तो जैसे

सावन में लगती गर्मी 

पतझड़ में तूती पती 

अंधियारे में उजाले की एक बत्ती


और इश्क़ करने पे उतर आऊँ तो मीरा सी बनती

लेकिन इस इश्क़ के गलियारे में उतरने से पहले 

ज़रा मेरा एक कहा मान लेना 

अपने आगोश में भरने से पहले 

इस दिल की मरम्मत कर देना 

और ये जो मोहब्बत के नाम पे 

दगा देने की जो अफवाह है न उसे खामोश कर देना 

पर सुनो ज़रा एहतियात बरतना 

फलक तक के सपने दिखा के 

ज़मीन तक का मत छोड़ जाना 

और आना तो पूरी तरह आना 

वरना दस्तक ही न देना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance