STORYMIRROR

Vimla Jain

Abstract

3  

Vimla Jain

Abstract

जादुई दुनिया

जादुई दुनिया

1 min
267

कभी जब मैं सोचती हूं

अकेले बैठे विचार में पड़ती हूं

दीन दुनिया की खबर जब लेनी है

तो दुनिया के बारे में ख्याल आही जाता है।

कितनी विविध रंगी कितने रहस्यों से भरी यह तिलिस्मी दुनिया है।

जिसको भगवान ने रचा है ।

कितने रहस्य है भरे हुए,

तरह तरह के जानवर तरह तरह के इंसान

तरह-तरह के रहस्य तरह-तरह के जादू से भरी है दुनिया

जादुई दुनिया तो कहलाएगी।

जिसका जादूगर एक है ऊपरवाला।

और दूसरे सारे हैं उसके खिलाड़ी ।

जो जादू वो दिखाता है।

लोग वही जादू देखते हैं.और उन्हीं में खो जाते हैं ।

पर पता नहीं कब वह अपना जादू समेट लेता है ।

जो इंसान जानवर जो भी है दुनिया से दूर चला जाता है।

दूसरी दुनिया में चला जाता है।

जिसकी खाली कल्पना ही है कि वहां क्या है क्या नहीं।

मगर हो सकता है वहां और भी बड़ा जादू हो और भी बड़ी जादूई दूनिया हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract