इतना वचन दे'
इतना वचन दे'
जब भी मैं आऊं इस जहां में तो
तेरी ही सुखकर गोद पाऊं,
हे मां भारती
इतना वचन दे..
अगले जनम जो बिटिया बनूं तो
भयहीन हो तेरी गलियों में घूमूं,
हे मां भारती
इतना वचन दे..
अगले जन्म चिड़िया बनूं तो
सोने का तन पाकर,
बागों में तेरी चहचहाऊं
हे मां भारती
इतना वचन दे..
अगले जन्म अगर बेटा बनूं तो
तेरे गांव की धूल से नहाऊं
हे मां भारती
इतना वचन दे..
अगले जनम जो मैं आ ना पाऊं
तो ध्रुवतारा सी आंगन में
तेरे, मैं झिलमिलाऊं
हे मां भारती
इतना वचन दे..
