STORYMIRROR

Dr.Kavita Parmar

Romance

4  

Dr.Kavita Parmar

Romance

इश्क चाय सा

इश्क चाय सा

1 min
298


एक कप चाय की कहानी !

जब बहुत बुरे हालात हो जाये,

तुम हो जाओ असहाय,

तब लो एक लम्बी सांस,

और एक कप चाय !


जब रात के दो बजे,

किसी के याद में ही जाओ बेहाल,

तब एक दिन सबकुछ होगा ठीक,

इस उम्मीद में बनाकर पी लो

एक कप चाय !


जब रूठ जाये दोस्त अपना,

तो जरूर अपनाओ यह उपाय,

उसे जबरदस्ती से पिलाओ,

एक कप चाय !


किसी के मिलना है पहली बार,

 या किसी को कहना है गुडबाय,

पहली और आखिरी दफा,<

/p>

उसे जरूर पिलाओ यह,

 एक कप चाय !


घरवाले जब बिना मतलब का,

कर दे दिमाग सारा खराब,

तब उन्हे अपने हाथ से पिलाओ,

एक कप चाय !


जब किसी के लेनी हो 

सच्ची राय वो भी बिना पैसे,

तो उसे जरूर पिलाओ,

एक कप चाय !


इतिहास भी गवाह है 

कामयाब लोगो का,

वो अंबानी हो या अमिताभ,

सबको चाहिए एक कप चाय।


जिसे देखकर दिल से निकले हाय,

उसके साथ जरूर पिनी चाहिए,

एक कप चाय !


Rate this content
Log in

More hindi poem from Dr.Kavita Parmar

Similar hindi poem from Romance