इश्क चाय सा
इश्क चाय सा


एक कप चाय की कहानी !
जब बहुत बुरे हालात हो जाये,
तुम हो जाओ असहाय,
तब लो एक लम्बी सांस,
और एक कप चाय !
जब रात के दो बजे,
किसी के याद में ही जाओ बेहाल,
तब एक दिन सबकुछ होगा ठीक,
इस उम्मीद में बनाकर पी लो
एक कप चाय !
जब रूठ जाये दोस्त अपना,
तो जरूर अपनाओ यह उपाय,
उसे जबरदस्ती से पिलाओ,
एक कप चाय !
किसी के मिलना है पहली बार,
या किसी को कहना है गुडबाय,
पहली और आखिरी दफा,<
/p>
उसे जरूर पिलाओ यह,
एक कप चाय !
घरवाले जब बिना मतलब का,
कर दे दिमाग सारा खराब,
तब उन्हे अपने हाथ से पिलाओ,
एक कप चाय !
जब किसी के लेनी हो
सच्ची राय वो भी बिना पैसे,
तो उसे जरूर पिलाओ,
एक कप चाय !
इतिहास भी गवाह है
कामयाब लोगो का,
वो अंबानी हो या अमिताभ,
सबको चाहिए एक कप चाय।
जिसे देखकर दिल से निकले हाय,
उसके साथ जरूर पिनी चाहिए,
एक कप चाय !