इशारों इशारों में
इशारों इशारों में
इशारों इशारों में नयन से नयन टकराये,
नयन से नयन की बातें हुई,
तब दिल की धड़कन कुछ तेज हुई,
धड़कन की रफ़्तार बढ़ने लगी,
आँखें मिली दिल में चिंगारी उठी,
चिंगारी दिल में उतर गई,
इशारों इशारों में आँखें मिली,
और वहाँ से प्यार की पहचान हुई।

