STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

3  

Sunil Kumar

Inspirational

ईश्वर का वरदान बेटियां

ईश्वर का वरदान बेटियां

1 min
234

सुख-दुःख में काम आती हैं बेटियां

जीवन भर साथ निभाती हैं बेटियां

मां-बहन-बेटी-बहू 

कितने फर्ज निभाती हैं बेटियां 

पढ़-लिख कर मान बढ़ाती हैं बेटियां।

दुःख-तकलीफ मां-बाप की

सह नहीं पाती हैं बेटियां

सुन खबर मां-बाप के परेशानियों की 

नंगे पांव दौड़ी चली आती हैं बेटियां 

जीवन भर साथ निभाती हैं बेटियां।

बांध भाई की कलाई पर स्नेह का धागा 

रक्षा कवच बन जाती हैं बेटियां

वक्त पड़े तो दुर्गा-चण्डी-काली बन जाती हैं बेटियां।

बेटी रूप में घर बाबुल का चहकाती हैं बेटियां 

पत्नी रूप में घर पति का महकाती हैं बेटियां 

स्नेह से अपने घर-आंगन को स्वर्ग बनाती हैं बेटियां।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational